http://www.wga.hu/index1.html
2019
2016 के विद्यार्थियों के चित्र (काम) का प्रदर्शन।
चित्रकला विभाग
2019
2016 के विद्यार्थियों के चित्र (काम) का प्रदर्शन।
पाठ्यक्रम की सम्पन्नता
विभागीय गतिविधियों में कुछ नवीन प्रयोग करते रहना अनेक तरीकों से अपने पाठ्यक्रम को सुरुचिकर और संपन्न करना मूलतः हमारे विद्यार्थियों का उद्देश्य निरंतर बना हुआ है। हम यहाँ यह कह सकते हैं की ललित कला संकाय जैसी सुविधा न होते हुए भी कम संसाधनों से ही सही बहुत कुछ नया ईजाद करने की प्रवृत्ति बढ़ी है।
डॉ लाल रत्नाकर
अध्यक्ष
चित्रकला विभाग
के लिए देश के बुद्धिजीवियों में कितना लगाव है जिसके आकर्षण से वे इधर खींचे आते हैं जो हम अपना और अपने विद्यार्थियों का सौभाग्य ही समझते हैं। इसका उदहारण के यहाँ कुछ चित्र लगा रहा हूँ, देश के जाने माने कथाकार श्री शिवमूर्ति जी जब गाज़ियाबाद आये तो उन्होंने कुछ सरकारी कामों के बाद का समय मेरे विद्यार्थियों के मध्य दिया है जिसका लाभ विद्यार्थियों को जीवन के हर मोड़ पर अवश्य मिलेगा !
डॉ लाल रत्नाकर
अध्यक्ष
9 अगस्त 2016
जब चित्रकला विभाग में विशेष प्रतिभा के लोग आते हैं तो विभाग के बच्चों के साथ उनका परिचय बहुत ही महत्त्व पूर्ण हो जाता है आज के मेहमान थे श्री दिलीप मंडल (वरिष्ठ पत्रकार) इंडिया टुडे के पूर्व संपादक और कला समीक्षक ! साथ में आज के परीक्षक और प्राचार्य डॉ कमल वीर जी !
मेरे यहाँ फर्जदायगी की परम्परा नहीं है स्नातकोत्तर के विद्यार्थी बखूबी अपने कामों में रूचि ही नहीं लेते वरन बहुतेरे नवीन प्रयोग के लिए तत्पर रहते हैं, बहुत ही मिनिमम संसाधनों से वे ऐसे ऐसे प्रयोग करते हैं जिससे मैं समझता हूँ संसाधन और मोती फी के कालेज भी ऐसा सोच भी नहीं सकते ?
डॉ लाल रत्नाकर
अध्यक्ष
28 जुलाई 2016
दिनांक ; 20 फरवरी 2015 को प्रातः 09;45 पर
चित्रकला विभाग में
चित्रकला में शोध छात्र मनोज कुमार बालियांन का वाइवा वोसी होना है
इनके शोध का विषय
"पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कला में सौंदर्य बोध का विश्लेषण"
डॉ लाल रत्नाकर अध्यक्ष चित्रकला विभाग के निर्देशन में पूर्ण हुआ है।
आप से अनुरोध है की आप समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें।
अध्यक्ष
चित्रकला विभाग
व्याख्यान
समय समय पर चित्रकला विभाग कला के विद्वानों एवं विदुषियों के चित्रकला और उनके समबन्धों पर आयोजित करता रहता है। इसी क्रम में डॉ तारा गुप्ता (उप निदेशक ; शिक्षा विभाग, दिल्ली सरकार व् निदेशक गन्धर्व महा विद्यालय ) ने आज 11 फरवरी 2015 को चित्रकला और संगीत के अंतर्संबंध पर व्याख्यान की। इस अवसर पर डॉ प्रकाश चौधरी व् डॉ हेमंत कुमार राय भी उपस्थित रहे।
-डॉ लाल रत्नाकर (अध्यक्ष, चित्रकला विभाग)
आजकल मास्टर के नए विद्यार्थी अपने कार्यों में तत्परता के साथ लगे हुए हैं
एम.ए. चित्रकला (फाइनल) के पाठ्यक्रमानुसार उनके चित्रों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री रवीन्द्र गोडबोले आई.ए.एस.
सचिव गा.वि.प्रा. गाजियाबाद द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को को 01.00 बजे दोपहर न्यू जिम्नेजिएम
एम.एम.एच.कालेज गाजियाबाद में किया गया।
प्रदर्शनी 16 अक्टूबर 2014 तक 10 बजे से 06 बजे तक खुली रहेगी।
भूले बिसरे चित्र।
-------------------------------------------
इसबार (2013 - 2014) प्रथम और त्रितीय सेमेस्टर कि परीक्षाएं साथ करानी पड़ीं
संयोग ही था कि परीक्षक द्वय
डॉ उषा किरण और डॉ किरण प्रदीप साथ और अपने अपने श्रीमान के साथ
आये उन्ही के साथ विभाग के प्रथम और त्रितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी और हमलोग।
आर.जी. कालेज मेरठ में आयोजित अन्र्तमहाविद्यालयी ललितकला प्रतियोगिता में प्रतिभाता एवं
पुरष्कार लाने वाले चित्रकला
विभाग एम.एम.एच. काॅलेज, गजियाबाद के विद्यार्थी
कला प्रदर्शनी -२०१३
सचिव प्रबंध तंत्र
कला प्रदर्शनी -२०१३
के आयोजन का कार्ड और कैटलाग
इन दिनों
परीक्षक के साथ ग्रुपिंग
एम . ए . 2012-13 के
छात्रों के स्केच
त्वरित स्केच का प्रयास करती छात्रा
शोभा पाल |
नेहा अग्रवाल |
अन्य गतिविधियाँ
विकास कुमार एम . ए . तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं जो परफार्मिंग में अपनी सक्रीय सहभागिता
बनाये हुए हैं
डॉ.आर .ए .अग्रवाल चित्रकला विभाग में
शिक्षक दिवस
एम्.ए . चतुर्थ सेमेस्टर 2012 के छात्र छात्राएं
चित्रावली
एम्.ए . चतुर्थ सेमेस्टर 2012 के छात्र छात्राओ की
1.
2.
3.
चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते प्राचार्य और अध्यक्ष
2
3
वही परीक्षक के साथ
2
क्लास की व्यस्तता के साथ
परीक्षा की व्यस्तता में एम्.ए .III सेमेस्टर के विद्यार्थी
चित्रकला विभाग की गतिविधियां कला मेला -2011-2012 |