रविवार, 28 अप्रैल 2019

चित्रकला की दुनिया





प्रेस विज्ञप्ति

चित्रकला विभाग द्वारा प्रतिवर्ष एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। कला प्रदर्शनी चित्रकला के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में एक कोर्स के रूप में सम्मिलित है। जो विद्यार्थियों को उनके भविष्य के कलाकार वाले जीवन के साथ कला क्षेत्र में जाने पर बहुत ही उपयोगी साबित होती है।

क्योंकि केवल चित्र बनाना ही चित्रकला का ज्ञान नहीं है, उसका प्रदर्शन उसका रखरखाव और उसे लोगों के सामने प्रस्तुत करने के लिए तैयार करना । उसके लिए ब्रोशर बनाना और उसका प्रचार-प्रसार करना जैसा भी कला शिक्षा के हिस्से में विद्यार्थी को सिखाया जाता है । जिससे वह अपने भावी जीवन में जब कहीं ऐसा मौका मिले कि उसे अपने चित्र प्रदर्शित करने हैं तो भली-भांति उसको प्रदर्शित कर सके।

इस प्रदर्शनी आयोजन के पीछे यह भी मंशा है कि चित्रों का फ्रेम करना, उनको माउंट करना उनके बारे में अपने विचार प्रस्तुत करना, अपनी तकनीकी को लोगों को बताना और दर्शक के साथ चित्रों के माध्यम से रूबरू होना । यह तमाम काम चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित करके विद्यार्थियों को यह सब करने का अवसर प्राप्त होता है।

यद्यपि यह समय बाजारवाद का समय है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इवेंट मैनेजर्स आयोजित करते हैं। लेकिन यह विद्यार्थी जिस पृष्ठभूमि से आते हैं उन्हें इवेंट मैनेजर की व्यवस्था करना संभव नहीं है इसलिए और जरूरी हो जाता है कि समकालीन समय में बाजार की व्यवस्था को देखते हुए वह तमाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के कला क्षेत्र के गुणों से जितना वाकिफ हो सकें उसका प्रयास किया जाता है। और यही पाठ्यक्रम का उद्देश्य भी है।

एम एम एच कॉलेज के न्यू जिम्नेजियम हाल में दिनांक 22 जुलाई 2019 को सायं 5ः00 बजे इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कला जगत में अपनी पहचान रखने वाले चित्रकार श्री जितेन हजारिका ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का विद्यार्थियों का निमंत्रण स्वीकार किये है इसके साथ ही महाविद्यालय के सचिव श्री अभिनव कृष्ण अति विशिष्ट अतिथि के रूप में इस समारोह में उपस्थित रहेंगे साथ ही प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार जैन और चित्रकला विभाग के अध्यक्ष डॉ लाल रत्नाकर के साथ विभाग के सभी शिक्षक इस चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करने का कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। साथ ही चित्रकला विभाग के समस्त कर्मचारीगण एवं हमारे जूनियर हमारे इस आयोजन को सफल बनाने में रात दिन एक करके पूर्ण सहयोग करते हैं।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के गार्जियन महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं निवर्तमान प्राध्यापक गण बहुत ही उत्साह के साथ शरीक होते हैं जिससे विद्यार्थियों का समुचित मूल्यांकन इस आयोजन के साथ संभव हो पाता है। यह कार्य प्रतिवर्ष महाविद्यालय में एक नए तरह का उत्साह पैदा करता है जिसमें तमाम विद्यार्थी इन चित्रों को देख करके अपनी छुपी हुई प्रतिभा को समझने का प्रयत्न करते हैं।

जो सबसे महत्वपूर्ण है वह यह कि राष्ट््रीय समचार पत्रों के सभी स्थानीय सम्पादक/शिक्षा एवं सांस्कृतिक समचार रिपोर्टर अपने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट््रानिक मीडिया में प्रमुखता से स्थान देते हैं। उनका सहयोग भी इस आयोजन के लिए अति महत्वपूर्ण है।

सादर
डा.लाल रत्नाकर
अध्यक्ष
चित्रकला विभाग
एम.एम.एच. कालेज गाजियाबाद







----------------------------------------------------------------------------







1 टिप्पणी:

  1. Sultan Casino: Newest Online Casino in Australia
    Sultan Casino. Sultan's Casino is worrione a new online casino in Australia. If you 제왕 카지노 like gambling, you will love this online 카지노 casino site!

    जवाब देंहटाएं