चित्रकला ब्लॉग के बारे में
जैसा की सर्वविदित है की 'ब्लागस्पाट' नेट की दुनिया की एक मुफ्त सुविधा है,
अतः क्यों न इस सुविधा का लाभ चित्रकला के विद्यार्थियों को उपलब्द्ध कराया जाय, इस ब्लॉग से चित्रकला के वे छात्र छात्राए लाभान्वित होंगे जो अपनी अपनी रचनाओं में मौलिकता को निरुपित करेंगे, यह शर्त ही इस ब्लॉग की गरिमा को बनाये रखने में सहयोग करेगा .
एम्.एम्.एच.कालेज के चित्रकला विभाग का लम्बे समय से कला के क्षेत्र में अपना स्थान रहा है. यहाँ के छात्र-छात्राएं कला के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से सहभागी हैं और निरंतर प्रयत्नरत रहते हैं 'वैश्वीकरण के दौर में जहाँ कलाएं अपनी जगह बना रही हैं जिसके लिए कला संस्थानों की महती भूमिका होती है, यथा जे.जे. स्कूल आफ आर्ट, शांति निकेतन, बडौदा स्कूल आफ आर्ट जैसे संस्थान जिस तरह अपनी जगह बनाये हैं. उन्ही के पद चिन्हों पर इन संस्थानों को भी चलना था / है. आज कला में विविध प्रयोगधर्मी माध्यमों की वजह से कला सृजन की अनेक धाराएँ बह निकली हैं और दुनिया के मानचित्र पर हिंदुस्तान के कलाकार अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं .
एसे में यह विभाग कहीं पीछे न रह जाय इसके लिए यहाँ के पूर्व के प्राध्यापक महानुभाव काफी प्रयास किये हैं जिनमे स्वर्गीय डॉ. चिरंजी लाल झा, श्रीमती आशा शर्मा (अल्पकालिक अवधि तक), श्री एस.एन. वर्मा, श्री नरेन्द्र कुमार जैन (अल्पकालिक अवधि तक कालांतर में जर्मनी प्रवास), डॉ.दिनेश चन्द्र शर्मा (अल्पकालिक अवधि तक) डॉ. (श्रीमती ) प्रतिभा सेठी, डॉ.ए.एन. झा, और डॉ.कमलेश दत्त पाण्डेय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. ( सभी सेवा निवृत )
एम्.एम्.एच.कालेज के चित्रकला विभाग का लम्बे समय से कला के क्षेत्र में अपना स्थान रहा है. यहाँ के छात्र-छात्राएं कला के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से सहभागी हैं और निरंतर प्रयत्नरत रहते हैं 'वैश्वीकरण के दौर में जहाँ कलाएं अपनी जगह बना रही हैं जिसके लिए कला संस्थानों की महती भूमिका होती है, यथा जे.जे. स्कूल आफ आर्ट, शांति निकेतन, बडौदा स्कूल आफ आर्ट जैसे संस्थान जिस तरह अपनी जगह बनाये हैं. उन्ही के पद चिन्हों पर इन संस्थानों को भी चलना था / है. आज कला में विविध प्रयोगधर्मी माध्यमों की वजह से कला सृजन की अनेक धाराएँ बह निकली हैं और दुनिया के मानचित्र पर हिंदुस्तान के कलाकार अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं .
एसे में यह विभाग कहीं पीछे न रह जाय इसके लिए यहाँ के पूर्व के प्राध्यापक महानुभाव काफी प्रयास किये हैं जिनमे स्वर्गीय डॉ. चिरंजी लाल झा, श्रीमती आशा शर्मा (अल्पकालिक अवधि तक), श्री एस.एन. वर्मा, श्री नरेन्द्र कुमार जैन (अल्पकालिक अवधि तक कालांतर में जर्मनी प्रवास), डॉ.दिनेश चन्द्र शर्मा (अल्पकालिक अवधि तक) डॉ. (श्रीमती ) प्रतिभा सेठी, डॉ.ए.एन. झा, और डॉ.कमलेश दत्त पाण्डेय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. ( सभी सेवा निवृत )
एसे में यह ब्लॉग इस विभाग को वैश्विक धरातल पर ले जाने में मील का पत्थर बने इस आशय से इसका शुभारम्भ किया जा रहा है. आशा है महाविद्यालय के अन्य विभाग भी इस प्रकार के ब्लॉग के माध्यम से अपने विषय को एक मुकामसे देने का प्रयास करेंगे.
इस समय विभाग में दो प्राध्यापक हैं
१. डॉ.लाल रत्नाकर, रीडर एवं अध्यक्ष
२. डॉ.हेमंत कुमार राय, रीडर
इस समय विभाग में दो प्राध्यापक हैं
१. डॉ.लाल रत्नाकर, रीडर एवं अध्यक्ष
२. डॉ.हेमंत कुमार राय, रीडर
(३. --------------४ ..................)
जबकि दो पद रिक्त हैं इस विभाग में स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में चित्रकला का अध्ययन होता है, स्नातकोत्तर स्तर पर चित्रकला विषय के अध्ययन की सुविधा है जिसके लिए प्रत्येक सेमेस्टर में २० सीट उपलब्द्ध हैं जिन्हें मेरिट से भरा जाता है. साथ ही शोध कार्य की सुविधा है, यहाँ से शोध करके अनेक स्थानों पर स्कालर अनेक जगह अच्छे पदों पर हैं .
गाजियाबाद आज राष्ट्रीय राजधानी का महत्वपूर्ण शहर है जिसके कारण यहाँ के छात्रों की कला गतिविधियाँ राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान दर्ज करा सकें, उसके लिए यहाँ के छात्रों की महती भूमिका होगी. छात्रों की कला में विकास का मार्ग प्रशस्त हो इसके लिए अनेक संस्थाएं अवसर प्रदान कराती हैं, जिनकी जानकारी करने का प्रयास भी चित्रकला विभाग करने की कोशिश करेगा. समय समय पर होने वाले कला की प्रतियोगिता की सूचना भी विभाग उपलब्द्ध कराता है .
इन्ही सुविधाओं के साथ विभाग अनेकों कलात्मक आयोजन भी सफलता पूर्वक कर चुका है जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की क्षेत्रीय चित्र प्रदर्शनी २००६ इसके अतिरिक्त विभाग के छात्र छात्राओं की प्रदर्शनी जिसमें राष्ट्रीय प्रतिभा के धनी चित्रकार श्री जितेन हजारिका और पद्मश्री राम सुतार भी शिरकत किये थे , श्री जितेन हजारिका का रेखांकन का डेमो और छात्र छात्राओं का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है.
इस ब्लॉग में पुरातन छात्रों से भी निवेदन कर उनके 'कला विषयक' योगदानों को भी यहाँ प्रदर्शित किया जायेगा.
पिछले दिनों दो और चित्रकार डॉ. राम शब्द सिंह (सहारनपुर) और डॉ.मनोज कुमार सिंह (गोरखपुर) ने अपने डेमो से यहाँ के छात्रों को अवगत कराये हैं.
अंत में डॉ.के.एन.आरोरा प्राचार्य एम्.एम्.एच.कालेज गाजियाबाद ने लम्बे समय से उपेक्षित चित्रकला विभाग के उत्थान का संकल्प जाहिर करते हुए निरंतर इस विभाग के लिए समय दे रहे हैं और इस ब्लॉग का शुभारम्भ करके उक्त संकल्प को पूरा करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं. यह कदम आगे बढे इसके लिए चित्रकला विभाग आभारी रहेगा.
जबकि दो पद रिक्त हैं इस विभाग में स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में चित्रकला का अध्ययन होता है, स्नातकोत्तर स्तर पर चित्रकला विषय के अध्ययन की सुविधा है जिसके लिए प्रत्येक सेमेस्टर में २० सीट उपलब्द्ध हैं जिन्हें मेरिट से भरा जाता है. साथ ही शोध कार्य की सुविधा है, यहाँ से शोध करके अनेक स्थानों पर स्कालर अनेक जगह अच्छे पदों पर हैं .
गाजियाबाद आज राष्ट्रीय राजधानी का महत्वपूर्ण शहर है जिसके कारण यहाँ के छात्रों की कला गतिविधियाँ राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान दर्ज करा सकें, उसके लिए यहाँ के छात्रों की महती भूमिका होगी. छात्रों की कला में विकास का मार्ग प्रशस्त हो इसके लिए अनेक संस्थाएं अवसर प्रदान कराती हैं, जिनकी जानकारी करने का प्रयास भी चित्रकला विभाग करने की कोशिश करेगा. समय समय पर होने वाले कला की प्रतियोगिता की सूचना भी विभाग उपलब्द्ध कराता है .
इन्ही सुविधाओं के साथ विभाग अनेकों कलात्मक आयोजन भी सफलता पूर्वक कर चुका है जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की क्षेत्रीय चित्र प्रदर्शनी २००६ इसके अतिरिक्त विभाग के छात्र छात्राओं की प्रदर्शनी जिसमें राष्ट्रीय प्रतिभा के धनी चित्रकार श्री जितेन हजारिका और पद्मश्री राम सुतार भी शिरकत किये थे , श्री जितेन हजारिका का रेखांकन का डेमो और छात्र छात्राओं का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है.
इस ब्लॉग में पुरातन छात्रों से भी निवेदन कर उनके 'कला विषयक' योगदानों को भी यहाँ प्रदर्शित किया जायेगा.
पिछले दिनों दो और चित्रकार डॉ. राम शब्द सिंह (सहारनपुर) और डॉ.मनोज कुमार सिंह (गोरखपुर) ने अपने डेमो से यहाँ के छात्रों को अवगत कराये हैं.
अंत में डॉ.के.एन.आरोरा प्राचार्य एम्.एम्.एच.कालेज गाजियाबाद ने लम्बे समय से उपेक्षित चित्रकला विभाग के उत्थान का संकल्प जाहिर करते हुए निरंतर इस विभाग के लिए समय दे रहे हैं और इस ब्लॉग का शुभारम्भ करके उक्त संकल्प को पूरा करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं. यह कदम आगे बढे इसके लिए चित्रकला विभाग आभारी रहेगा.
डॉ.लाल रत्नाकर पी-यच० डी० (बी० एच० यू०)
अध्यक्ष
चित्रकला विभाग
एम० एम० एच० कालेज गाज़ियाबाद -२०१००१
E-mail-drgptgmmh@gmail.com
Blog-paintingsmmh.blogspot.com
अध्यक्ष
चित्रकला विभाग
एम० एम० एच० कालेज गाज़ियाबाद -२०१००१
E-mail-drgptgmmh@gmail.com
Blog-paintingsmmh.blogspot.com
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं