गुरुवार, 17 मई 2012

चित्रकला विभाग अपनी गतिविधियों के साथ

कला प्रदर्शनी 
दिनांक; 08 से 10 अक्टूबर 2013 तक 
प्रातः 12 बजे से सायंः 05 बजे तक दर्शकों हेतु खुली रहेगी ।
झलकियाँ 


चतुर्थ सेम के विद्यार्थी  क्ले का कार्य करते हुए 

पेंटिंग के कुछ विद्यार्थी अपने चित्रों के साथ 
इस म्यूरल को बनाया है कु. प्रीती चतुर्थ सेम 2013 की छात्रा ने

इस  फोटो को  विभाग के परिचर राम कुमार ने खींचा है .

अखिल भारतीय कला उत्सव गाजियाबाद-2013 में वालेंण्टियर के रूप में सहभागी रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्राचार्य डा.आर.एम.जौहरी एवं डा.ए.के. जैन व  डा. मुकेश कुमार जैन  - डा.लाल रत्नाकर, अध्यक्ष

अखिल भारतीय कला उत्सव गाजियाबाद-2013
में देश के अनेक प्रदेशों के चित्रकारों ने शिरकत की
पर तारक गरइ प्रख्यात मूर्तिकार कोलकाता  से  हैं, इन्होने दिनांक-14-03-2013
को महाविद्यालय आकर चित्रकला के छात्रों से रूबरू हुए और एक क्रिएटीव  पोर्ट्रेट किये जिससे छात्रों में
एक नयी चेतना का संचार हुया की व्यक्ति चित्र के अलावा
समुदाय का पोर्ट्रेट कैसे बनाया जा सकता है.
इस अवसर पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ.लाल रत्नाकर,अध्यक्ष,चित्रकला विभाग
Date-14-03-2013


कला जन्मजात होती है अभ्यास से उसमें निखर आता है .
अतः मौलिक अभिव्यक्ति ही कला की श्रेणी में आती है।
डॉ.लाल रत्नाकर  अध्यक्ष  चित्रकला विभाग 

Shri Jiten Hazarika